शाहपुरा-शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के क्षेत्र वासियों ने पूर्व शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत का एक दिवसीय दौरे पर स्वागत किया जानकारी के अनुसार शाहपुरा के पूर्व कलेक्टर एवं कोटा के पूर्व संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर शाहपुरा एवं अमर शहीद क्रांतिकारी जोरावर सिह की जन्मभूमि देव खेड़ा पहुंचे जहां क्षेत्र वासियों ने शिष्टाचार भैट की इस अवसर पर राजेंद्र सिंह शेखावत ने देव खेड़ा के चारभुजा मंदिर एवं स्वागत द्वार के लिये एक लाख की राशि भेंट की एवं शहीदों क्रांतिकारी परिवार को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर महावीर प्रसाद, रामस्वरूप काबरा, राजेश सोलंकी, यशपाल पाटनी, प्रेम शारदा, कैलाश जाड़ावत, बसंत वैष्णव, माधव दास वैष्णव, बरदू जाट, धन्ना गाडरी, मदन खारोल, रामजस वैष्णव, सांवरा वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, बैनाथ खारोल देव खेड़ा के ग्रामीण मौजूद रहे।


