करेडा। थाना पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे बाइक व अन्य सामान बरामद किया। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि मंगलाराम पिता बगताराम जाट निवासी पिपलिया खुर्द तहसील जैतारण ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 25 को करेडा, रायपुर रोड पर ग्रिड के पास फैक्ट्री मे काम करता जो बाइक खडी कर रात्री को सो गया। सुबह उठा तो बाइक व दो टार्च, तीन एल इडी लाइट, तांबे के तार का बडंल, लोहे की चक्री के साथ ही फैक्ट्री मे काम कर रहे तलाइ निवासी कैलाश पिता नाथू सिंह गायब होने पर शकां जाहिर की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए वैज्ञानिक तरीके व मुखबिर के आधार पर कैलाश पिता नाथु सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से बाइक व अन्य सामान बरामद किया ।


