इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल| भाजपा सीमलिया मण्डल अध्यक्ष उछमा मीना ने बताया कि ग्राम हनोतिया से रेलगांव- भाडाहेड़ा सड़क का सीधा जुड़ाव नहीं होने से हनोतिया के ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय तक आने के लिए भांडाहेड़ा होकर आना पड़ता था जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था ग्रामीण वर्षों से सीधा पंचायत मुख्यालय से जुड़ाव के लिए मांग करते आ रहे थे इस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मंडी कमेटी से 145 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का काम किया जिसका आज भाजपा महामंत्री एसटी मोर्चा भीमराज मीणा मंडल प्रतिनिधि हंसराज नागर ने विधिवत रूप से पूजा कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया इस सड़क निर्माण पर सभी हनोतिया व रेलगांव के ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया और उनकी समस्या का स्थाई समाधान करने पर लद्दू खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की इस मोखे पर ओम मीणा,छोटूलाल नागर,राधेश्याम मीणा, घनश्याम सेन,छीतरलाल सेन,रामप्रताप नायक,नरेन्द्र मीणा,अशोक तिवारी,गिरिराज मीना,दिनेश मीणा,रवि मीणा,बाबूलाल नायक,छीतरलाल नागर,देवलाल नागर,महावीर मीणा,रणजीत नायक अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे!!


