स्मार्ट हलचल|बानसूर के अग्रसेन भवन में सोमवार को अग्रसेन जयंती के मौके पर भगवान अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया ।इस दौरान अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जो अग्रवाल भवन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए अग्रसेन भवन पहुची।इस दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा भगवान् शिव ओर माता पार्वती, हनुमानजी महाराज, राधाकृष्ण की झांकी दिखाई गई । जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।इस दौरान शोभायात्रा का व्यापारियों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।समाज के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि शाम को समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह की आयोजित होगा इस मौके पर समाज अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल,अनिल सिंघल, राकेश सिंघल,सतीश अग्रवाल, सुरेश ऐरन, नरेश अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल,पुष्कर गोयल,अरूण अग्रवाल, राजेश सिंघल,सुनील गोयल, अवनिश गोयल, सोनू गोयल,अशोक ऐरन,सोरभ अग्रवाल,अशोक गोयल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


