बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के अग्रसेन भवन पर अग्रसेन महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाहों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।इस दौरान समाज के भामाशाहों तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज अध्यक्ष बृजमोहन ऐरन ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा बच्चे पढ लिखकर समाज व माता-पिता का नाम रोशन करे। मंच का संचालन अनिल सिंघल ने किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा अलवर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ,अग्रवाल समाज अध्यक्ष बृजमोहन ऐरन, उपाध्यक्ष पुष्कर दत्त गोयल, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार सिंघल बाबरिया वाले, प्रभारी जितेंद्र सिंघल बाबरिया वाले, सिद्धांत गोयल महामंत्री,जयंती संयोजक अनिल कुमार पंसारी, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, रघुनंदन सिंघल, महावीर प्रसाद बाबरिया वाले, बाबूलाल गोयल, दिनेश सिंघल, नरेंद्र कुमार बालसिया, राजेन्द्र प्रसाद बालसिया,अशोक ऐरन, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंघल, संदीप अग्रवाल,हरिश अग्रवाल,अशोक ऐरन, सुरेश ऐरन सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।


