अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल|स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन द्वारा विशेष बच्चों के लिए निःशुल्क दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ट्रेज़र लैंड स्पेशल एजुकेशन एंड ओ.टी. सेंटर, झोटवाड़ा, जयपुर आयोजित किया गया।इस शिविर में बच्चों को दंत स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जाँच और उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. अनुपमा सोनी, डॉ. इमांशु अलावदी और डॉ. अनूप अग्रवाल ने अपनी सेवाएँ प्रदान करी. डॉ अंजू सोनी प्रिंसिपल ट्रेजर लैंड ने बताया की करीब 70 बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग की गई और उनके माता-पिता को सही टूथब्रशिंग टेक्निक और और दांतों की देखभाल की जानकारी प्रदान की गई।
स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन की डायरेक्टर हेतल चावड़ा ने बताया की संस्था का उद्देश्य विशेष बच्चों को बेहतर दंत स्वास्थ्य प्रदान करना और समाज में दंत जागरूकता फैलाना है। सभी बच्चों को फ्री टूथब्रशिंग किट प्रदान की गई।


