Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक दिवसीय दौरा, लाभार्थियों को पट्टे...

भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक दिवसीय दौरा, लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए, कांग्रेस पर बोला हमला

भीलवाड़ा । सीएम भजनलाल शर्मा एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर मंगलवार को आए। यहां पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर उतरने के साथ ही नगर निगम परिसर में संचालित हो रहे शहरी सेवा शिविर में पहुंचे। यहां शिविर का अवलोकन करने के साथ ही विभाग के अधिकारियों से शिविर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों को पट्टा वितरित किया। फिर टाउन हॉल में गए। वहां लाभार्थियों का सम्मान करने के उद्देश्य से सभा की गई। पहले सांसद दामोदर अग्रवाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सभा को संबोधित किया। फिर सीएम ने शिविर की खूबियां गिनाने के साथ ही कांग्रेस को उनके शासनकाल की नाकामियां गिनाई। सीएम शर्मा ने कहा कि सच्ची राजनीति और भ्रष्टाचारी वाली राजनीति में फर्क होता है। हम सच्ची राजनीति करते हुए लोगों की सेवा करते हुए है। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं और किसानों की हालत खराब थी। एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे थे। दो साल में हमारे कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे पखवाड़े को लेकर कहा कि वे हमेशा आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभांवित करना चाहते है। उसी भावना के साथ हम सेवा शिविर चला रहे है ताकि आमजन का काम हो सके। मोदी जी ने पहले स्वच्छता का संदेश दिया तो देशभर में स्वच्छता को लेकर अलख जग गई। फिर बढ़ते लिंगानुपात को रोकने को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। उसके चलते लिंगानुपात की स्थिति में परिवर्तन हुआ। अब एक पेड़ मां के नाम अभियान से पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाई है। इस अभियान में हम जोर शोर से आगे बढ रहे है।पर्यावरण बढ़ रहा। सीएम शर्मा ने अपने कार्यकाल की खूबी गिनाते हुए बताया कि पहले लव जिहाद, धर्मातंरण जैसे मामले होते थे। लेकिन हमारे शासनकाल में अब नहीं होते है। कोई करेगा नही, अगर करेगा तो बचेगा नहीं।। सीएम शर्मा टाउन हॉल से रवाना होकर सदर बाजार में गए। वहां व्यापारियों से संवाद किया और जीएसटी बचत उत्सव के बारे में जागरूक किया। इसके बाद हमीरगढ़ में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर में गए। वहां अवलोकन किया। इसके बाद हमीरगढ़ फ्लाइंग स्कूल का उद्घाटन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES