जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|श्योपुरिया की बावड़ी गांव वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सामुदायिक भवन पर जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कि है। – ज्ञापन में लिखा है कि पिछले 5 माह से सरकारी भूमि पर बने सामुदायिक भवन पर जबरन कब्जा किया हुआ है। सामुदायिक भवन पर मुलजिम लादू लाल, रोडूलाल पिसरान रतननाथ द्वारा जबरन ताला तोड़कर कब्जा कर रखा है एवं कब्जा छोडने पर मना कर रहे। पिछले
कई मर्तबा ग्रामवासीयान के द्वारा समझाईश की लेकिन उनसे लडाई झगड़ा एंव मारपीट करने पर उतारू होते है। सम्बन्धित अधिकारीयों, ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत कराने पर मौके पर समझाईश व कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया तो उनके साथ भी अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने लग गये और कहा कि यहाँ पर हमारा कब्जा है अब इस जगह से कई पर भी नहीं जायेगें। लड़ाई झगड़ा एवं लठ लेकर पीछे पड़ गये और वहाँ से भगा दिया। इस हरकत के चलते ग्राम विकास अधिकारी ने उक्त लोगों के विरूद्ध थाना सदर में रिपोर्ट दी जा चुकी है।
ग्राम वासियों की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था। जिसका उद्घाटन होना बाकि है लेकिन फिर अनाधिकृत अवैधानिक तरीके से जबरन कब्जा करने की नियत से उक्त लोगों ने कब्जा कर अपना हक अधिकार जता लिया है। जिस पर उनका कोई वास्ता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द सामुदायिक भवन को अतिकर्मियों से मुक्त कराया जाए।


