ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी एवं जिले के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आज अहमदाबाद स्थित हॉस्पिटल पहुचे एवं सुरज माली की स्थिति के बारे में चिकित्सक टीम के मुलाकात कर जानकारी ली।
आईसीयू वार्ड में भर्ती सुरज माली की देखरेख का जायजा लेकर चिकित्सको को अच्छा इलाज करने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरभाष से बात करवाई एवं उन्होंने स्थिति की पूरी जानकारी ली,पैरों में ज्यादा सूजन होने से 2-3 दिन बाद ऑपरेशन होगा और चिकित्सको ने बताया कि सूरज माली का लंबा इलाज चलेगा।
तीनो नेताओ ने परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाई एवं नवरात्रि के अवसर पर मातारानी से प्रार्थना कर सूरज माली के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।


