दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|कृषि विभाग की पहल पर मंगलवार को सामुदायिक भवन सावर में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत 125 किसानों को प्रकृति संग खेती के नए आयाम सीखने का अवसर मिला।प्रशिक्षण प्रभारी कृषि अनुसंधान अधिकारी नरेंद्र सिंह ने किसानों को जीवामृत, बीजामृत, वर्मीवाश, निमास्त्र और बहुफसल प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराया और मौके पर ही जीवामृत बनाने की विधि practically समझाई। प्रशिक्षक भगत सिंह मीणा ने कहा कि रसायन मुक्त खेती ही किसानों को समृद्धि और धरती को उर्वरता दे सकती है।
सहायक कृषि अधिकारी नसीर बेग ने किसानों को बताया कि मिशन के अंतर्गत 0.4 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को 4 हजार रुपये का प्रोत्साहन अनुदान मिलेगा।
इस मौके पर सेवानिवृत्त सहायक निदेशक मदन रेडिया, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक हेमराज मीणा सहित कई कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे और किसानों को प्रोत्साहित किया।


