मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र के शुभ लक्ष्मी प्रॉसेज इकाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ा विरोध देखने को मिला।क्षेत्र के किसान सूरज माली गहरी पीड़ा और आक्रोश के चलते बीएसएनएल के टावर पर जा चढ़े। उन्होंने आरोप लगाया कि कपड़ा उद्योग से निकलने वाला जहरीला धुआं, कोयले की राख और गैस का उत्सर्जन गांव और खेतों के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा है।किसान सूरज माली ने बताया कि पिछले एक वर्ष से लगातार इस गंभीर प्रदूषण की रोकथाम की मांग की जा रही है। कई बार जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति तक को लिखित शिकायतें भेजी गई हैं। इतना ही नहीं, भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में किसानों की ओर से कई बार सामूहिक रूप से ज्ञापन भी सौंपे गए हैं, मगर अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है।माली ने कहा कि इस इकाई से फैलने वाले धुएं, राख और ध्वनि प्रदूषण से आसपास के सैकड़ों किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है। खेतों में खड़ा होना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि उनकी गेंदा फूल की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और यदि स्थिति पर नियंत्रण नहीं हुआ तो किसानों की आजीविका पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को भी इस संबंध में मौखिक और लिखित शिकायतें दी गई हैं, परंतु कार्यवाही का अभाव किसानों की पीड़ा और चिंता को और बढ़ा रहा है।सूरज माली ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में किसान और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


