Homeभीलवाड़ाखिलाड़ियों की मेहनत,समर्पण और अभ्यास का फल है जीत-मीणा

खिलाड़ियों की मेहनत,समर्पण और अभ्यास का फल है जीत-मीणा

देवलिया में हुई वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक खेल में विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
69 वीं 11 वर्षीय छात्र व छात्रा जिम्नास्टिक खेल में दोनों वर्ग में बनी चैम्पियन

काछोला 25 सितंबर – स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ तहसील की 69 वी वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने देवलिया में आयोजित 69 वीं माण्डलगढ़ वृत स्तरीय 11 वर्ष आयु वर्ग में जिम्नास्टिक खेल में छात्र छात्रा दोनों चेम्पियनशिप धामनिया रही।संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि 11 वर्ष दोनों आयु वर्ग में माण्डलगढ़ वृत स्तर पर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को प्रथम स्थान दिलाया जिस पर धामनिया पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा,एएओ नवल कुमार मीणा,जगदीश चन्द्र मंत्री,एमएस रँगरेज,रमेश चन्द्र शर्मा,देबी लाल गुर्जर, पंकज त्रिवेदी, दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई,टीना कुमारी तेली सहित आदि स्टाफ साथियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को तिरंगा पट्टी ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।
समारोह में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी मीणा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए जीत केवल एक खेल नहीं बल्कि यह उनकी कड़ी मेहनत,समर्पण और अभ्यास का फल है उन्होंने कहा कि खेल में जीत का वह क्षण है जब वे अपनी मेहनत को सफल होते देखते है और यह उन्हें बहुत खुशी और संतुष्टि देता है।समारोह में एएओ नवल कुमार मीणा ने ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल में जीत केवल व्यक्तिगत खिलाड़ी के प्रयास से नही मिलती,बल्कि यह टीम के हर सदस्य के तालमेल,रणनीति,टीमवर्क,का नतीजा होती है।जीत आत्मविश्वास बढ़ाता है जो भविष्य में और बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।
संस्था प्रधान रँगरेज ने बताया कि 69 वी 11 वर्षीय छात्र छात्रा साहित्यिक,सांस्कृतिक,एथेलेटिक्स व खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर जनरल चैम्पियन शिप में उपविजेता की शील्ड अतिथियो द्वारा दी।
फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के धामनिया में 69 वी 11वर्ष आयु वर्ग की जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चेम्पियन बनने पर ख़िलाडियो का स्वागत करते हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES