Homeभीलवाड़ाजिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन 19 वर्ष...

जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन 19 वर्ष छात्रा बैडमिंटन में सुभाष नगर चैंपियन

भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल।सुभाष नगर स्कूल में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन आज नगर निगम भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक के मुख्य आतिथ्य और जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक रामेश्वर लाल बाल्दी की अध्यक्षता में हुआ । प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया की समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा रामेश्वर प्रसाद जीनगर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक जग जितेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य सेमुमा सुषमा बिश्नोई,राजकुमार आंचलिया थे । स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने विद्यालय विकास में योगदान के लिए आग्रह किया। विभागीय प्रतिनिधि सुख लाल कुम्हार ने फाइनल परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र वर्ग में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल प्रथम स्थान पर एवं सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा । इसी तरह 19 वर्ष छात्र वर्ग में महेश पब्लिक स्कूल ने प्रथम एवं स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग के बैडमिंटन दलीय मुकाबलों में 17 वर्ष का खिताब स्टीवर्ड मोरिस स्कूल ने जीता एवं विट्टी इंटरनेशनल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा ।इसी तरह 19 वर्ष छात्रा वर्ग का खिताब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर ने अपने नाम किया एवं विट्टी इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता रहा। प्रधानाचार्य जोशी ने विद्यालय परिवार की ओर से प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह राकेश तोषनीवाल,संजय चौधरी राजेश काबरा,जयप्रकाश तोषनीवाल, लोकेश जाट और चारभुजा डेयरी तथा निष्पक्ष खेलों के आयोजन के लिए सभी निर्णायको, का सम्मान किया। एसडीएमसी सदस्य गोपाल जीनगर, मदन माली,अनिल कोठारी ने प्रतियोगिता में अपनी पूर्ण सक्रिय सहभागिता प्रदान की । समापन समारोह का सफल संचालन पीएम श्री बापू नगर के प्रधानाचार्य प्रेमशंकर जोशी व सुषमा पालीवाल ने किया । प्रतियोगिता के आयोजन में ममता शर्मा, मधु लड्ढा, महावीर जीनगर, रणजीत सिंह, राजेंद्र काबरा , सोनू शर्मा ,नीलम परिहार और सेवानिवृत्त व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खोईवाल का विशेष सहयोग रहा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES