Homeराजस्थानजयपुरप्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सेवा शिविरों का उद्देश्य-...

प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सेवा शिविरों का उद्देश्य- संभागीय आयुक्त पूनम

* *
ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/पावटा|जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम 26 सितंबर शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भाबरू में ग्रामीण सेवा शिविर और प्रागपुरा में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे सेवा शिविरों का मूल उद्देश्य हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी और एडीएम ओमप्रकाश सहारण भी मौजूद रहे। आयुक्त ने विभागीय स्टालवार निरीक्षण कर प्रगति एवं दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहा कि ये शिविर आमजन की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम हैं, ऐसे में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें। शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लेकर उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शिविरों में पहुंचें, अपनी समस्याओं का समाधान करवाएँ तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।
इस दौरान भाबरू में एसडीएम अमिता मान, प्रागपुरा में पावटा एसडीएम कपिल उपाध्याय, नगरपालिका पावटा प्रागपुरा ईओ फतेह सिंह मीणा, संबंधित अधिकारी व कार्मिकों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES