Homeभीलवाड़ाकोटा कर्मचारी सहकारी समिति लि.108 आर.कोटा का 105वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को

कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लि.108 आर.कोटा का 105वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को

कोटा कर्मचारी सहकारी समिति की आम सभा 28 सितम्बर को
10 प्रतिशत लाभांश व 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि सहित कुल 20 प्रतिशत किया घोषित ,151 सदस्य होंगे सम्मानित

एक रूपये का एनपीए नही संस्था के नाम – डॉ. मीनू बिरला

कोटा।स्मार्ट हलचल|कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड 108 आर कोटा की आम सभा 28 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। आम सभा में सदस्यों को बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 10 प्रतिशत लाभांश एवं 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि एवं 151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान का आयोजन भी किया जाएगा। समिति अध्यक्ष डा.मीनू बिरला ने बताया कि आम सभा की तैयारियां शीर्ष पर है। संचालक मण्डल की बैठक आयोजित कर विभिन्न समितियो का गठन कर दिया गया है। सचिव विमल जैन नांता ने बताया कि 105वीं आमसभा रविवार को प्रात 11 बजे ओडिटोरियम भवन परिसर कृषि भवन,दरबार पेट्रोल पम्प के समीप नयापुरा में आयोजित की जाएगी। आमसभा में निशुल्क नेत्रचिकित्सा शिविर का आयोजन भी होगा। डा. शैलेन्द्र बिरला अपनी सेवाएं आई चेक केम्प में देंगे। इस अवसर आमसभा पुस्तिका​ विमोचन नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डाॅ. मीनू बिरला, उपाध्यक्ष रासबिहारी पारीक, सचिव विमल चंद जैन,उप सचिव दिनेश पनवाड़, महिला संचालक हंसा त्यागी, निदेशक सूर्यकान्त शर्मा, कर्ण सिंह हाडा,डाॅ0 विनोद पंकज, मुकुट बिहारी, ओमप्रकाश शर्मा,कार्यकारी प्रबंधक रामचरण धूत सहित समिति कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इन्हे किया आमंत्रित
अध्यक्ष डा.मीनू बिरला ने बताया कि संस्था की 105वीं आमसभा में मुख्य अतिथि के लिए माननीय ओमकृष्ण बिरला, अध्यक्ष लोकसभा सहित सहकारिता मंत्री गौतम दक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर व पूर्व मंत्री और विधायक शांति धारीवाल
,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, रेडक्रॉस के स्टेट प्रसिडेंट व नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल भारती, कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा,
जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, श्री हितकारी विद्यालय सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला,प्रशासनिक एवं सहकारिता विभाग अधिकारियों सहित अन्य अतिथि को आमंत्रित किया गया है।

डा.मीनू बिरला,बाउजी के पदचिन्हों पर
कोटा नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि आदरणीय बाउजी श्रीकृष्ण बिरला ने सभा नम्बर 108 को नवीन ऊंचाई दी है। उन्हे समाज सहकार पुरुष के रूप में जानता है। बाउजी के पद चिन्हों पर डॉ. मीनू बिरला चल रही हैं। उन्होने संस्था का कार्य बखूबी संभाला है। संस्था के कोष व आमदनी में बढोतरी दर्ज की गई है। 105 वर्ष पुरानी संस्था निरंतर उन्नति के ओर है समिति के वर्तमान में 5149 सदस्य हैं। समिति का शुद्धलाभ 1.52 करोड़ रूपये से अधिक है।

सहकार नेता को किया याद
सचिव विमल चंद जैन ने बताया कि यह ऐसी स्वायत्तशासी संस्था है जो विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी संस्था को ‘‘अ’’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। सभा नम्बर 108 के पूर्व अध्यक्ष सहकार नेता व समाजसेवी स्व. श्री श्रीकृष्ण बिरला द्वारा संस्था में उनके सहयोग व कार्यो को याद किया गया। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारी नेता सहकारी पुरूष महान सहकारिता मनीषी स्व. श्री श्रीकृष्ण बिरला ने अपना जीवन कर्मचारी सहकारी समिति को दिया वह सदैव कर्मचारियों के हितों व संघर्ष के लिए प्रत्यनशील रहे और उनके प्रयासो से कोटा कर्मचारी सहकारी समिति वट वृक्ष बन पाई।

संस्था करेगी 151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान
उपाध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि रविवार को आयोजित आमसभा 2 सत्रों में आयोजित की जावेगी । प्रथम सत्र में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा एवं द्वितीय सत्र में समिति की गतिविधियों को सदस्यों के सामने पेश किया जावेगा । आमसभा में गत अधिवेशन की कार्यवाही का वाचन एवं पुष्टि, अंकेक्षण रिपोर्ट का अनुमोदन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से होगा जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि झंडारोहण करेगें व बालिकाओं द्वारा सहकार गान व स्वागत गान का वाचन भी किया जाएगा। आयोजित आमसभा में समिति की ओर से वरिष्ठ 151 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, शाल, माला पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा । बोर्ड द्वारा आमसभा में 10 प्रतिशत लाभांश व 10 प्रतिशत ​प्रोत्साहन राशि के रूप में नियमित सदस्यों को घोषित किया है, जो आमसभा में प्रस्तावित है। कार्यकारी प्रबंधक रामचरण धूत ने बताया कि समिति में सॉफवेयर अपडेट का कार्य पूर्ण होकर कंप्यूटरीकृत कार्य प्रारंभ हो गया है जिससे सदस्यों को अब बचत व ऋण खाते की कम्प्यूटीकृत पासबुक जारी की जाएगी। सदस्यो को इस हेतु केवाईसी करना अनिवार्य है,और समिति कार्यालय में दो पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो जमा करवाएं तथा अपने नोमिनी के नाम भी अपडेट करावे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES