आज आयोजित होगी युगल डांडीया प्रतियोगिता।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव जयकारा-2025 में गुरूवार को रात्री 9 बजे माताजी की आरती के साथ भक्ति ऊर्जा और उत्साह से सरोबार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
जयकारा 2025 में परिवारों और दोस्तों के ग्रूप ने देर रात तक डांडिया और गरबे की थिरकन से माता रानी के भजनों पर झूमते रहे। कई ग्रूप्स एवं परिवार प्रोपर गुजराती परिधानों मे तो कोई मराठी, महाराष्ट्रीयन गुजराती, राजस्थानी, घाघरा चोली, दुल्हन से परिवेश मे सोलह श्रृंगार के साथ महिलाएं नजर आई।
मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार गुरूवार को आयोजित सोलह श्रृगांर महिला विशेष परिधान प्रतियोगिता आयोजित की गई। लगभग दो सौ से उपर प्रतिभागियों ने बडे उत्साह से भाग लिया। हर ताल हर कदम मातारानी के आर्शीवाद के साथ उठा। रात जैसे जैसे आगे बढी मातारानी के भजनों एवं सुरो का मेल महोत्सव को चरम पर ले गया। गाते गुनगुनाते मुस्कुराते चेहरो के बीच पाण्डाल मे चारो तरह सिर्फ डांडीया की खनक सुनाई दे रही थी। हर भजन के साथ ताल और उर्जा का स्तर बढता गया जिससे इस गरबा रात्री को और खास बना दिया।
जिसमें प्रथम प्रिया वासवानी, द्वितीय मीनल कुमावत, तृतीय राधा काबरा एवं सांत्वना काजल भागचन्दानी, आरती खटीक, वन्दना भूतडा, इशा गोस्वामी, खुश्बु पंवार, ऋतु सोमानी, नेहा सक्सेना, आयुषी शर्मा, भानुप्रिया साहु, उषा वैष्णव, नीलम बांगड, राधिका बाहेती, वन्दना कुमावत, भावना आगाल, कुसुम पटवा, मन्जू खामोरा, मोनिका राठौड, पुष्पा कंवर राजावत, मनप्रीत कोर, पूजा चौधरी रहे जिसको कार्यक्रम के अतिथि राष्ट्रीय सदभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉ. अर्जुन मुंदडा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल, उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष जगमोहन अग्रवाल, सदस्य उपभोक्ता आयोग हर्ष अरोडा, व्याख्याता एवं जिला क्लब सचिव अरूण चौधरी, माहेश्वरी सभा नगर अध्यक्ष राकेश मंत्री, गोपाल लाल चौखडा, डॉ.गजेन्द्रसिंह जाडोन, राजेश खण्डेलवाल , राजेश लढ्ढा , डॉ. महेन्द्र बालोत थे एवं निर्णायक की भूमिका मे कल्याणी दीक्षित, सुनिता शिशोदिया, रमिता अग्रवाल रहे। अतिथियों एवं निर्णायक के विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये।
अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा, आयोजक सचिव अनुराग द्विवेदी, अभिषेक मुंदडा, बन्टी शर्मा, विकास गंगवाल, स्वेन्द्रपालसिंह, आशीष काबरा, भरत आगाल, महेन्द्रसिंह राजावत, यश टेलर, स्वप्निल माहेश्वरी, कनिष्क मुंदडा, आयुष माहेश्वरी अभिषेक व्यास, रूची श्रीमाल, लीला आगाल, अरूणा द्विवेदी, परि बजाज, सुनिता कोर सोनी, आयुषी माहेश्वरी, खुश्बु सखवाल,सरोज शर्मा, ने उपरना ओठा कर एवं प्रतीक चिन्हभेट कर स्वागत किया।
मेवाड महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल ने बताया कि जयकारा 2025 में शनिवार युगल डांडीया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें भाई-बहन , पति-पत्नि, दोस्त, कपल बना कर रंग- बिरंगे पारम्परिक परिधान मे भाग ले सकेगे।
कार्यक्रम मे ज्योति तिवारी, रीना जागेटिया, सरोज शर्मा, एडवोकेट अंजली गोस्वामी, दिव्या रामचन्दानी, गोपाल पोरवाल, हिमांशु जाजू, अभिनन्दन काबरा, अक्षत पोखरना, अंकित लढ्ढा, बादल शर्मा, उमेश आगाल, भरत आगाल, अनुराग बांगड, विकास गंगवाल, बलजीत सिंह आदि कार्यकर्ता व्यवस्था मे लगे हुए थे।


