Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाहेश्वरी नवोदित मण्डल का डांडिया महोत्सव

माहेश्वरी नवोदित मण्डल का डांडिया महोत्सव

शाक्ति उपसना का पर्व है शारदीय नवरात्रि — राजेश कृष्ण बिरला

कोटा। स्मार्ट हलचल|माहेश्वरी नवोदिता मंडल की ओर डांडिया नवोत्सव का आगाज हर्षोउल्लस के साथ श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया गया। मण्डल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया व सचिव वैशाली खुवाल
ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य अतिथि माननीय अ.भा.माहे.महासभा के पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला रहे उन्होने दीप प्रज्जोलित कर नवोत्सव—2024 का शुभारंभ किया। माहेश्वरी समाज के डांडिया रास में देर रात तक डांडिये खटखटाते रहे।संरक्षिका अंजना शारदा, पूजा मालपानी, सुनीता मुंदड़ा ने बताया कि नवोदिता मण्डल की सदस्य ने बहुत सुंदर गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी और फ्री हेंड गरबा विशेष आकर्षण रहा।बच्चो,महिलाओं,पुरूषो सहित कई राउण्ड आयोजित किए और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि नागरिक बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शारदीय नवरात्री पर्व की महिमा को बताते हुए कहा कि है यह पर्व मां शक्ति की आराधना का एक महत्वपूर्ण समय है। उन्होने सभी को नवरात्री मंगलकानाए देते हुए देश की सुख व शांति की कामना की। शारदीय नवरात्रि के दौरान व्रत, भजन, आरती, देवी स्तुति और गरबा जैसे सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परम्परा का हिस्सा है। महिला मण्डल की अध्यक्ष प्रीति राठी एंव सचिव प्रीति राठी ने नवोदिता के प्रयासो की सरहाना की और बताया कि 30 वर्षो से उत्सव लगातार मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का मधु बाहेती ने किया।
नवोदित मंडल की कोषाध्यक्ष मुस्कान पनवाड़ ने बताया कि पहले दिन रास के दौरान थीम क्रीम /व्हाइट ड्रेस रहेगी और इस दिन अट्रैक्शन राउंड में फ्री हैंड गरबा रास में बढचढ कर लोगो ने भाग लिया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के मंत्री बिठ्लदास मूंदडा,पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखेटिया मंत्री श्री रामचरण धूत, अ.भा.महा.महिला संगठन की निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी,अ.भा.महिला मण्डल की उपसभापति मधु बाहेती,शिक्षा सहकारी समिति अध्यक्ष सूरज बिरला, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा सचिव आन्नद राठी,उपाध्यक्ष जिला,अध्यक्ष महिला भारती डागा,माहेश्वरी समाज कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा,माहेश्वरी पंचायत के ,मंत्री रामचरण धूत,माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी व सचिव दामोदर मूंदडा, कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति राठी, सचिव,सरिता मोहता,पूर्वी प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश अजमेरा, आदि समाज पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES