बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी मैड पिस्टल और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हरसौरा थाना क्षेत्र के माची गांव में भीमराज गुर्जर नामक युवक अवैध हथियार रखता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपी के क़ब्ज़े से एक अवैध देसी मैड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी सें पूछताछ कर रही है।


