धौलपुर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला धौलपुर का जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन समारोह अग्रवाल धर्मशाला धौलपुर में संपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर महेश कुमार शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ राजाखेड़ा चंद्र प्रकाश वशिष्ट एवं एसीबीईओ धौलपुर सवित्ता सिंह रही। प्रदेश स्तर से मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष चेतराम सिंह जादौन प्रदेश,महिला उपाध्यक्ष विनीता शर्मा एवं पर्यवेक्षक पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार मीणा एवं जिला अध्यक्ष जगन्नाथ मीणा,जिला मंत्री राकेश कुमार, जिला महिला मंत्री संतोष माथुर, प्रधानाचार्य राकेश शर्मा,प्रधानाचार्य जसवंत सिंह,सभाध्यक्ष अमर सिंह, राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सारिका जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह लोधा, एवं राज्य पुरस्कृत व्याख्याता भगवान सिंह मीणा,अतेंद्र कुमार वशिष्ठ रहे। जिले भर से विभिन्न ब्लॉक से आए गणमान्य व्याख्याताओ द्वारा मंचासीन अतिथियों का फूलमाला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर महेश कुमार शर्मा ने कहा कि मैं जब व्याख्याता रहा उस कार्यकाल को मैं स्वर्णिम कार्यकाल मानता हूं। उन्होंने कहा कि अपने अधिकार एवं हकों के लिए हमें एकजुट होकर अपनी मांग मनवाने का प्रयास करना चाहिए। मुख्य वक्ताओं द्वारा व्याख्याता की विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के लिए मांग पत्र पर चर्चा की गई कई। महीनो से लंबित चल रही वाइस प्रिंसिपल डीपीसी होने पर सभी व्याख्याता साथियों ने खुशी जाहिर की। जिला अध्यक्ष द्वारा पधारे सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला मंत्री द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस अवसर पर जिले के समस्त रेसला परिवार के व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।मंच संचालन प्रधानाचार्य अशोक कुमार कोठारी द्वारा किया गया।


