भीलवाडा / स्मार्ट हलचल| गाडुलिया लोहार घूमन्तू अर्द्ध घूमन्तू जाति के भूखण्ड गड़बड़ झाले के मामले को लेकर भीलवाड़ा नगर निगम के पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महापौर राकेश पाठक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिसोदिया का आरोप है कि महापौर और अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं और उनके खिलाफ शिकायतें की गई हैं।
भीलवाड़ा नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप
पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने महापौर राकेश पाठक और आयुक्त हेमा राम चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
सिसोदिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को शिकायत दी थी, जिसकी जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच अधिकारी सना सिद्दीकी ने अपनी रिपोर्ट में महापौर और अधिकारियों को दोषी पाया है।
कार्रवाई की मांग
पार्षद सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि दोषी महापौर और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री, मंत्री और डीएलबी अधिकारी जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरे शहर में एक चर्चा का विषय है कि भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। क्या भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस की तर्ज पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
भीलवाड़ा नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले:-
भीलवाड़ा नगर निगम में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं।
पार्षद धर्मेंद्र पारीक ने भी महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और सवाल किया है कि शहर में इतना खर्च करने के बाद भी विकास दिखाई नहीं देता है।


