आकाशीय बिजली गिरने से 33/11 केवी लाइन फॉल्ट, कई गांवों की सप्लाई बाधित
हरनावदाशाहजी। स्मार्ट हलचल|कस्बे में शनिवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद करीब सात बजे बादल घिर आए और मेघराज की गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। देखते ही देखते करीब पंद्रह मिनट तक जोरदार बरसात हुई, जिससे मुख्य बाजार, मोहल्लों व गलियों में पानी भर गया और सड़कों पर नाले बहने लगे।
बारिश के बीच छीपाबड़ौद 132 केवी ग्रिड स्टेशन से हरनावदाशाहजी सब ग्रिड तक आ रही 33/11 केवी लाइन पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लाइन फॉल्ट होने के कारण कस्बे समेत झंझनी, गुराड़ी तथा सैकुड जागीर जीएसएस क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। रातभर कस्बेवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।
तेज बारिश से आमजन जहां गर्मी से राहत महसूस कर रहे थे, वहीं अचानक बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंधेरे के कारण बाजारों में व्यापार प्रभावित हुआ तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग देर रात तक बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली विभाग के अनुसार, लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली से तकनीकी फॉल्ट गम्भीर होने के कारण मरम्मत कार्य देर रात तक पूरा नहीं हो सका।


