इंजीनियर रवि मीणा
सिमलिया :स्मार्ट हलचल|भाजपा सीमलिया मंडल की ग्राम पंचायत चोमा मालियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा कोटा देहात ज़िलाध्यक्ष प्रेम गोचर रहें। भाजपा कार्यक्रताओ ने शिविर में रक्तदान कर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।भाजपा महामंत्री एस टी मोर्चा कोटा देहात ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के 75 वे जन्मदिवस पर 75 यूनिट रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यक्रताओ मंडल कार्यकारिणी के सदस्य जवाहरलाल मीणा,मांगीलाल नागर, अनिल मेघवाल,बुद्धिप्रकाश मीणा,नरेंद्र मीणा, आनंदीलाल मालव,हनुमान मालव,ओम मीणा, जितेन्द्र मीना, पन्नालाल मालव, हेमराज मीना, दीपक मेहरा, हनुमान गोचर,मुकुल नागर, मनोज तिवारी अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


