नितिन कुमार बनें तहसील संगठन मंत्री,क्षेत्र में खुशी का माहौल
बानसूर।स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान कें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा ने प्रदेश महामंत्री देवीलाल बैरवा की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत महनपुर के गांव ऊंछपुर निवासी नितिन कुमार कों तहसील संगठन मंत्री ( युवा प्रकोष्ठ ) नियुक्त किया हैं। नव नियुक्त संगठन मंत्री नितिन कुमार ने कहा कि संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और संगठन की रीति,नीति व विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने का काम करूंगा। नितिन कुमार की इस नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। तों वहीं अभेष कुमार मीणा कों तहसील उपाध्यक्ष ( युवा प्रकोष्ठ ) के पद पर नियुक्त किया हैं।


