बानसूर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिरोहिवाल , ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सांमरिया व जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद मेहरा ने शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बानसूर क्षेत्र की तीन प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुबेसिंह सामंरिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एथलेटिक्स मोनिका कुमारी को विद्यार्थी खेल रत्न पुरस्कार, अध्यापक देवेंद्र कुमार मेहरड़ा कों श्रेष्ठ अंबेडकर दर्शन प्रचार सम्मान व भामाशाह मदन लाल दौचानिया को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर कैलाश चंद सूठवाल, डॉ. रामावतार अरुण,रमेश चंद, धर्मेंद्र, विक्रम सिरोहीवाल , देशराज, प्रहलाद सिंह खटीक, मदनलाल मौर्य सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहें।


