शाहपुरा-पेसवानी
महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “स्वस्थ नारीदृसशक्त परिवार अभियान” के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं राजकीय आयुर्वेद औषधालय, खामोर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ. गोविन्द सिंह गुर्जर ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने मधुमेह, हीमोग्लोबिन जैसी जांचें की और स्त्री रोग परामर्श के साथ पोषण संबंधी महत्वपूर्ण सलाह दी।
नर्स सुगना कुम्हार ने किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी और काढ़ा वितरित किया। वहीं, महिला योग प्रशिक्षक पूजा वैष्णव ने महिलाओं को स्वास्थ्य और बीमारियों के अनुसार योग अभ्यास कराया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक गजराज पूरी, एएनएम, आशा सहयोगिनी शांति शर्मा, बीना, रजिया बानो, ग्रामवासी और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शिविर में महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता, संतुलित आहार और टीकाकरण से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयोजकों की प्रशंसा की।


