द ब्रेन पावर स्कूल, में डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
भरत देवड़वाल
सांगानेर/स्मार्ट हलचल|आईएएस डॉक्टर हरसहाय मीणा का जयपुर वाटिका में एक निजी स्कूल के डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने जाते समय डॉ हरसहाय मीणा का उनके शुभचिंतकों द्वारा हुआ जयपुर जवाहर सर्किल से वाटिका कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह भव्य स्वागत, हुआ इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता भरत देवड़वाल भी साथ रहें उन्होंने भी कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान सांगानेर गौशाला, पर कृष्ण कुमार काचरिया, रवि बारवाल, राजकरण कल्याणपुरा लालसोट, ऋषिकेश, गोविंद शर्मा, नेत्रराम मीणा, दिपक झोलक, डीआर उर्फ धर्मराज , कमल, धोलू के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया,
वहीं 12मील बालाजी मोड़ पर दिनेश चांदा शिवदासपुरा बाबूलाल, लालिया उर्फ लालचंद बाढ़ छौरियां, व वाटिका रोड पर मीना चौक के आगे शिवमन्दिर पर रामनारायण मीणा, ओमप्रकाश जूनवाल सांगानेर, कमल खोड़ा, गुलाबचंद, सहित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया,
उच्च शिक्षा हीं व्यक्ति समाज प्रदेश का उधार का एकमात्र रास्ता- डॉ हरसहाय मीना आईएएस
इस दौरान वाटिका में कार्यक्रम में शिरकत करने जाते समय उनके स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान अपने शुभचिंतकों चाहने वालों को डॉ हरसहाय मीणा ने मोटिवेट करते हुए एक मूल मंत्र दिया उन्होंने बताया कि उच्च नैतिक शिक्षा ही समाज प्रदेश देश की सही तरक्की का एक मात्र साधन है, सभी पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपना और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करते रहे मेहनत से सब-कुछ साकार हो सकेगा, सामाजिक कार्यकर्ता भरत देवड़वाल ने बताया कि इस डॉ हरसहाय मीणा की और से सभी स्वागत अभिनंदन करने वाले प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सामाजिक दायित्वों व संस्कृति को बरकरार रखने की बात कही व सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई लिखाई संबंधित व शैक्षिक गतिविधियों में लगातार ध्यान केंद्रित रखने की बात कहीं,
आपको बता दें
द ब्रेन पावर स्कूल, खुशी संसार कॉलोनी, वाटिका रोड, सांगानेर, जयपुर में रविवार 28 सितंबर को डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में आईएएस डॉ हरसहाय मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए , इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता भरत देवड़वाल अभी साथ रहे अतिथि के तौर पर।


