बूंदी- स्मार्ट हलचल|शिव कॉलोनी उंदालिया की डूंगरी क्षेत्र में आज वन्य जीव द्वारा चार बकरियों के शिकार किए जाने की घटना सामने आई है।क्षेत्र वासियों का कहना है कि आज सुबह जब वह उठे तो उन्हें अपने पास स्थित बाड़े में चार बकरियां मृत अवस्था में पड़ी हुई नजर आई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। क्षेत्रीय निवासी कन्हैया, शिव ने बताया कि रात्रि के समय कोई वन्य जीव बाड़े में आया और चार बकरियों को मार कर उनमें से एक बकरी को पूरी तरह खा गया।
बाड़ा मालिक कन्हैया लाल बांगडी जब सुबह 5 बजे उठकर अपनी बकरियों को देखने गया तो उसे तीन बकरियां और एक बकरा मृत अवस्था में मिला। एक बकरी के शरीर का कुछ हिस्सा ही बचा हुआ था। वही अन्य के शरीर पर वन्य जीव द्वारा हमला किए जाने के निशान पाए गए। सूचना मिलने पर क्षेत्रिय वन अधिकारी बलराम गोचर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारिकी से निरिक्षणकिया।
बलराम ने बताया कि क्षेत्र में पथरीला इलाका और मिट्टी नही होने कारण वन्यजीव के पगमार्ग नही मिल सके है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया है। बकरी मालिक को सरकार के नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।
प्रथम दृश्यता में लग रहा है कि वनयजीव द्वारा ही बकरियों का शिकार किया गया है। पैंथर द्वारा शिकार किए जाने की संभावना है। क्योकि अभी बाघिन इस क्षेत्र में मौजूद नही है।


