भीलवाड़ा 29 सितंबर ।स्मार्ट हलचल|साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल ने अभातेममं की 2025-27 की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भीलवाड़ा से मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान किया ।
मंत्री सुमन लोढ़ा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल में शहर से श्रीमती नीतू ओस्तवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रचना हिरण को राष्ट्रीय महामंत्री एवं ऊषा सिसोदिया को कार्य समिति सदस्य मनोनीत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी जी द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ जिसमे अध्यक्ष अमिता बाबेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
इस मौके पर महिला मंडल की उपाध्यक्ष मनाली चोरड़िया एवम अनीता हिरण, सहमंत्री सुमन दुगड़ एवं शिल्पा चौधरी कोषाध्यक्ष मंजूलता नाहर, संगठन मंत्री किरण ओसवाल एवं प्रचार प्रसार मंत्री अनीता सिंघवी ने नव मनोनीत राष्ट्रीय पदाधिकारियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, महेंद्र ओस्तवाल, नवरतन मल झाबक,सभा मंत्री योगेश चंडालिया, युवक परिषद अध्यक्ष अमित मेडतवाल, प्रवीण ओस्तवाल, अमरचंद कांठेड़, सुंदर लाल हिरण, पुष्पेंद्र सिसोदिया, निखिल दुगड़ सहित नव मनोनीत पदाधिकारियों के परिवारजन, मंडल की संरक्षक एवं परामर्शक बहनों सहित बड़ी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था ।


