बानसूर । स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने कोटकासिम के जकोपुर में जमीन विवाद से जुड़े फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिछले करीब 10 महीने से फरार थे। पुलिस ने सागर गुर्जर औंर सौरभ गुर्जर को पकड़ा है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि नवंबर 2024 में सौरभ और सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था। इस दौरान पीड़ित और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई और फायरिंग भी की गई थी। जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने इस मामले की जांच बानसूर थाना प्रभारी को सौंपी थी। इस मामले में बानसूर पुलिस अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सौरभ और सागर पिछले 10 महीनों से लगातार अपनी जगह बदल रहे थे। पुलिस ने एक आरोपी को कसौला, हरियाणा से और दूसरे को खुशखेड़ा से गिरफ्तार किया है।


