Homeभीलवाड़ादिनदहाड़े तीन गांवों में लाखों के सोने चांदी के आभूषण व नकदी...

दिनदहाड़े तीन गांवों में लाखों के सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी,पूर्व में हुई लाखों की चोरियों का अभी तक नहीं किया पुलिस ने खुलासा

रूपपुरा, तहनाल और खामोर में 1 घंटे के भीतर पांच जगह धावा; सीसीटीवी में कैद संदिग्ध तीन नकाबपोश बाइक सवार

पूर्व की लाखों की चोरियों का भी पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)।क्षेत्र में अपराधियों का खौफ और पुलिस की नाकामी सोमवार को दिनदहाड़े फिर सामने आई। रूपपुरा, तहनाल और खामोर गांव में मात्र एक घंटे के भीतर पांच बड़ी चोरियों को अंजाम देकर नकाबपोश बाइक सवार बदमाश लाखों के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घटनाओं ने गांवों में दहशत फैला दी है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

11 से 12 बजे तक 1 घंटे में पांच घरों में वारदातें

पहली चोरी: तहनाल निवासी गोविंद सोनी के घर बेटी के शादी के लिए जमा कर रखे गहने दिनदहाड़े मेन गेट, अलमारी और तिजोरी तक तोड़कर 3.34 तोला सोना, 20 चांदी के सिक्के, पाइजेप और 70 हजार नकद ले उड़े।

दूसरी चोरी:खामोर तेजाजी चौक में रहने वाले कालू गुर्जर के मकानों में बेटी के मायरे के लिए रखे 2 तोले का रामनामी सेट, 500 ग्राम चांदी और 1 लाख नकद चोरी।

तीसरी चोरी:खामोर डाबला रोड तेजाजी चौक में रायमल गुर्जर के घर के ताले तोड़े,सामन अस्त व्यस्त कुछ नहीं मिलने पर बक्से में पड़े 8 हजार नकद ले गए बदमाश।

चौथी चोरी:रूपपुरा में कैलाश पुत्र सोहन भील के घर के ताले तोड़े कमरे में पड़े बक्से के ताले तोड़कर बच्ची के चांदी के पाइजेप और 800 रुपए चोरी।

पांचवीं चोरी:रूपपुरा में रामकिशन पुत्र गोपाल भील के घर से 900 रुपए नकद उड़ा ले गए।

सीसीटीवी में कैद नकाबपोश

तहनाल में लगे कैमरों में तीन संदिग्ध बाइक सवार नकाबपोश युवक वारदात के बाद भागते हुए कैद हुए। यही युवक खामोर से डाबला रोड की ओर जाते हुए अन्य कैमरों में भी दिखाई दिए। बावजूद इसके पुलिस अभी तक संदिग्धों की पहचान तक नहीं कर पाई है।क्षेत्र में लगातार चोरियों से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को पूर्व में हुई सभी वारदातों की रिपोर्ट दी मौका मुआयना भी किया पर हकीकत में न तो कोई कार्यवाही हुई ओर ना ही मामले का खुलासा। पुलिस की कमजोर कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि असलियत में बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदातें कर रहे हैं।

पुरानी चोरियां भी अनसुलझी

गौरतलब है कि इससे पहले भी खामोर के चोपड़ा खेड़ा, भीलों का खेड़ा और तेजाजी चौक में आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी चोरियां हुई थीं, जिनमें करीब 7–8 लाख के जेवरात और नकदी चोरी हुई। लेकिन आज तक पुलिस उन मामलों का खुलासा नहीं कर पाई।इससे आमजन का पुलिस पर से भरोसा उठने लगा है।ग्राम वासियों ने मांग की है कि तुरंत सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवकों की पहचान कर वास्तविक चोरों की धड़पकड़ कर गिरफ्तारी की जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES