भीलवाड़ा । रायला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर 5-5 हजार का ईनाम एसपी धर्मेंद्र सिंह ने घोषित किया था जो एनडीपीएस एक्ट में लंबे अरसे से फरार चल रहे थे । रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने बताया की वांछित महेंद्र बंजारा निवासी बंजारो का खेड़ा डाबला बनेड़ा ओर राजू सुथार चंदेरिया चित्तौगढ को गिरफ्तार किया है । विशेष राम बनाकर दोनो आरोपियों को अभियान के अंतर्गत दबोचा ।


