ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/ पावटा समाज कल्याण अधिकारी विपिन ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल माध्यम से कोटपुतली-बहरोड़ जिले के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ब्यावर के जैतारण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोटपुतली-बहरोड़ जिले में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष से अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण सहित विभिन्न अधिकारियों व कार्मिकों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।


