Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहाकवि सूर्यमल मिश्रण के जन्मोत्सव पर 1अक्टूंबर से 7 अक्टूंबर तक साप्ताहिक...

महाकवि सूर्यमल मिश्रण के जन्मोत्सव पर 1अक्टूंबर से 7 अक्टूंबर तक साप्ताहिक श्रृंखलाबद्ध कार्य क्रम आयोजित

बूंदी -स्मार्ट हलचल|भारतीय संस्कृति इंटेक चैप्टर बूंदी के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकवि सूर्यमल मिश्रण की जन्मोत्सव पर साप्ताहिक श्रृंखलाबद्ध कार्य क्रम आयोजित किए जाएंगे।। भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर बूंदी के संयोजक राज कुमार दाधीच ने बताया कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जनभागीदारी से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
1 अक्टूबर व्याख्यान माला,2 अक्टूबर पौधारोपण
3 अक्टूबर चित्रकला प्रायोजित,4 अक्टूबर व्याख्यान माला,5 अक्टुबर दीपदान,6 वैचारिक काव्य गोष्ठी,
7 को महा कवि सूर्यमल की प्रतिमा पर समारोह पूर्वक माल्यार्पण के बाद हेरिटेज वाक का आयोजन होगा।

सह संयोजक राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि महाकवि जन्मोत्सव सप्ताह संचालन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है । 1 अक्टूबर को महाकवि के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बूंदी में व्याख्यान माला के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज होगा। जिसके प्रभारी नंद प्रकाश नंजी बूंदी ब्रश को बनाया गया है । 2 अक्टूबर को सूर्यमल वाटिका में पौधा रोपण का कार्य क्रम होगा जिसकी जिम्मेदारी राजेंद्र भारद्वाज को दी गई । 3 अक्टूबर को बालक बालिकाओं की चित्रकला प्रतियोगिता नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट बूंदी में आयोजित होगी जिसका प्रभारी युवराज सिंह होंगे । 4 अक्टूबर को व्याख्यान माला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में होगी प्रभारी सतीश कुमार जोशी होंगे, 5 अक्टूबर को दीपदान का कार्य क्रम होगा जिसका प्रभार जय प्रकाश त्रिपाठी और पीयूष पाचक को बनाया है, 6 अक्टूबर को वैचारिक गोष्ठी बुलबुल के चबूतरे पर होगी जिसका प्रभारी मनीष सिंह सिसोदिया और पीयूष पाचक जय प्रकाश त्रिपाठी को बनाया है, मुख्य समारोह 7 अक्टूबर को रानीजी की बावड़ी स्थित सूर्यमल मिश्रण की प्रतिमा पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण होगा जिसके पश्चात हैरिटेज वाक का आयोजन सुर्यमल मिश्रण हवेली तक होगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES