भीलवाड़ा । पारोली और कोटड़ी क्षेत्र के बिश्निया गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक किराना की दुकान और गोदाम में अचानक आग भभक गई । आग ने ऐसा तांडव मचाया की दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर आग में राख हो गया । आग की लपटे दूर दूर तक नजर आई । जिसके बाद लोगो ने वहां पहुंचकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया । पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे वही दमकल भी आ गई । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर घंटो बाद काबू पा लिया गया लेकिन इस दरमियान काफी देर हो चुकी थी और सारा सामान जलकर आग की भेंट चढ़ गया ।


