Homeभीलवाड़ा14 गोत्रों की माहेश्वरी कुलदेवी बधर माता का दरबार सजाकर किया जागरण,...

14 गोत्रों की माहेश्वरी कुलदेवी बधर माता का दरबार सजाकर किया जागरण, जलाई ज्योत

610 परिवारों के 1000 सदस्यों ने लगाई हाजिरी, डॉ.श्रीमती सुमन सोनी ने किये माता रानी के भजन प्रस्तुत

(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|माहेश्वरी समाज की 14 गोत्रों की कुलदेवी बधर माता का संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन में दरबार सजाकर जागरण किया तथा ज्योत जलाई गई भजनों के बाद महा आरती की गई। जिले भर से करीब 610 परिवारों की कुलदेवी के इस जागरण में 1000 से अधिक सदस्यों ने अपनी हाजिरी लगाई। जागरण के दौरान तृतीय चौकी भी हुई। कुलदेवी बधर माता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष व पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी ने बताया कि नवरात्र में अश्विन शुक्ल छट पर कुलदेवी का दरबार सजाया गया जहां माता जी की चौकी हुई। दोपहर से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए जो देर तक चले। जिला मंत्री व मेवाड़ प्रांत के प्रचार मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि राष्ट्रीय ट्रस्ट के प्रचार प्रसार मंत्री मालेगांव निवासी पूरण मरदा के अतिथि में रूप में पधारे जिनका तिलक लगाकर, ऊपरणा व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। भजन गायिका डॉ.श्रीमती सुमन सोनी ने माता रानी के भजन प्रस्तुत किये। 31 कन्याओं को भोजन कराया गया। कुलदेवी की ज्योत लगते ही भक्तों ने माता जी का आशीर्वाद लिया। साथ ही माता जी की कृपा बनी रहे कामना की गई। जागरण में माता जी का गोडला भी पधारें। गोडला में बिराजमान माता रानी ने चौकी के समय सभी को आशीर्वाद दिया। जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी के अनुसार परिवार के वरिष्ठ जनों ने ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होने चाहिए जिससे युवाओं में कुलदेवी व धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति आस्था बढ़ती है एवं साथ ही एक दूसरों से मिलने का अवसर भी मिलता है। समिति के संरक्षक श्याम सुंदर सोमानी, राधाकिशन सोमानी व बद्रीलाल सोमानी, बालमुकुंद सोमानी, बृजमोहन सोमानी, कैलाश गदिया, भेरूलाल सोमानी, ओम प्रकाश सोमानी, गोपाल सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, जतन हिंगड़, अनिल सोमानी, गोपाल सोमानी, दिनेश छापरवाल, महेश सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, राकेश सोमानी, राजेश सोमानी, भागचंद सोमानी, द्वारका प्रसाद सोमानी, शिवनारायण सोमानी, प्रहलाद राय हिंगड़, मुकेश सोमानी, अनूप सोमानी सहित कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित है। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES