मांडलगढ़ . स्मार्ट हलचल|नगर पालिका मंडल मांडलगढ़ द्वारा आयोजित होने वाले विशाल दशहरा मेले को लेकर नगर पालिका प्रशासन और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। आगामी 1, 2 और 3 अक्टूबर 2025 को दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
मेले को सफल बनाने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों ने मैदान की सफाई अभियान शुरू कर दिया है। जगह-जगह जमा कचरे को हटाकर परिसर को आकर्षक और स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं, मंच निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन और भजन संध्या को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।
नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी ने बताया कि नगर पालिका टीम पूरी मेहनत से मेले की तैयारी कर रही है। दर्शकों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
दशहरा मैदान में दुकानदारों को भी निर्धारित स्थान आवंटित किए जा रहे हैं। व्यापारी उत्साह के साथ अपनी-अपनी दुकानें सजाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि मेले में आने वाले लोगों को खानपान और खरीदारी की सुविधाएं मिल सकें।
मेले के पहले दिन रंगारंग ऑर्केस्ट्रा और डीजे पार्टी का आयोजन होगा। दूसरे दिन कुम्भकरण व मेघनाद के साथ 51 फीट ऊंचे रावण दहन और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं तीसरे दिन विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि इस बार का दशहरा मेला पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक भव्य व आकर्षक होगा। नगरवासियों और आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग इस मेले में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख तिथियां और आकर्षण
1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) – रंगारंग ऑर्केस्ट्रा, डीजे पार्टी, नृत्यांगना राखी रंगीली व शालू नागोरी
2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) – कुम्भकरण व मेघनाद दहन, 51 फीट ऊंचे रावण का दहन, आतिशबाजी एवं विराट कवि सम्मेलन
3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) – विशाल भजन संध्या, भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे मोइनुद्दीन मनचला (जोधपुर), सुरलेहरी लेहरूदास (राजसमंद)


