Homeराजस्थानस्कॉर्पियो से टक्कर मार कर व्यापारी का अपहरण, मारपीट के बाद 36...

स्कॉर्पियो से टक्कर मार कर व्यापारी का अपहरण, मारपीट के बाद 36 हजार की वसूली फिरौती

चूरू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो मुख्य अभियुक्तों को दबोचा, स्कॉर्पियो और बाइक जब्त, अन्य साथियों की तलाश जारी

जयपुर । चूरू पुलिस ने अपहरण और फिरौती के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने एक कार को टक्कर मारी, पीछा करने पर व्यवसायी का अपहरण किया, फिर आंखों पर पट्टी बांधकर अज्ञात जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट की और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 36 हजार रुपये की फिरौती वसूली।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि यह वारदात 24 सितंबर 2025 को हुई। पीड़ित अनिल कुमार जो अमरसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक हैं ने साण्डवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार कातर छोटी बस स्टैंड पर एक स्कॉर्पियो चालक ने जानबूझकर उनकी ऑल्टो कार को टक्कर मारी।
जब व्यापारी अनिल ने टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो का पीछा किया, तो उसमें सवार 6-7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जबरन गाड़ी से उतार कर अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बदमाश उन्हें किसी सुनसान जगह ले गए, बुरी तरह से पीटा और जान से मारने की धमकी दे परिजनों से फिराती मांगी और ₹36,000 की राशि ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। अगली सुबह मोटरसाइकिल पर बैठाकर साजनसर गांव की रोही में पटक कर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार और वृताधिकारी प्रहलाद राय के निर्देशन में साण्डवा थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गहन छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपियों हंसराज जाट पुत्र मोहन लाल (24) और भैरू सिंह पुत्र करणी सिंह राजपूत (38) निवासी लिखमीसर थाना शेरुणा बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने फिरौती में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को मंगलवार 30 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य फरार सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह की अहम भूमिका रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES