किशन खटीक/
रायपुर 1 अक्टूबर हजरत माइंग पीर उर्फ़ गढ़ वाले बाबा का उर्स दिनांक 8,9 व 10 अक्टूबर को मनाये जायेंगे,
सदर वसीम अकरम पठान ने बताया की तारीख 8 को चादर पेश की जाएगी और 9 अक्टूबर को बाद नमाज ईशा महफ़िल और क़व्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर क़व्वाल जुनैद सुल्तानी बदायू उ. प्र., बाबू भाई कपासन, असरार इकरार चिश्ती कपासन अपनी क़व्वाली पेश करेंगे और 10 अक्टूबर को फजर मे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न होगा ।


