किशन खटीक/
रायपुर1 अक्टूबर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर में भामाशाह श्रीमती शोभना देवी पत्नी स्व. कैलाश नाथ जी योगी ने विद्यालय को प्रोजेक्टर प्रदान किया. प्रोजेक्टर के माध्यम से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषयों को विद्यार्थी रोचक एवं सरस तरीके से अध्ययन कर सकेंगे. संस्था प्रधान रामपाल तातेला ने भामाशाह श्रीमती शोभना देवी का विद्यालय के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के अशोक कुमार त्रिवेदी सहित अशोक वर्मा, सुरेश कुमार सैनी, धर्मेंद्र सिंह,साबिर मोहम्मद, सुभाष चंद्र मीणा, प्रयाग सिंह, इंदिरा कुमारी उपस्थित थे.


