भीलवाड़ा । जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी ने मिलकर अवैध बजरी खनन ओर परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के जगपुरा में अवैध खनन ओर परिवहन करते 3 डंपर, 2 लोडर ट्रेक्टर पर सेट और 3 वाहन वह जो एस्कॉर्ट में शामिल थे । इस बड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में माफियाओं में हड़कम मच गया । साथ ही इस मामले में टीम ने 7 लोगो को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेंद्र यादव द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया । शंभूगढ़ थाने के उपनिरीक्षक मोतीलाल ने बताया की सूचना पर जगपुरा के पास खारी नदी में टीम ने दबिश दी जहां जब्तशुदा वाहन अवैध बजरी खनन कर रहे थे वहां मौजूद लोगो के पास वैध दस्तावेज भी नही मिले डीएसटी टीम पहले ही वहां मौजूद थी शंभूगढ़ पुलिस ओर और गठित टीम सूचना पर मौके पर पहुंची उसके बाद एक दो लोग मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए और दूसरे माफिया भी अपने बजरी भरे वाहनों को लेकर भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया साथ ही तीन वाहन वहां एस्कॉर्ट कर रहे थे जिन्हे भी रोककर पूछताछ की सभी अवैध खनन ओर परिवहन में लिप्त पाए गए सभी वाहनों को जब्त करते हुए आरोपित दिनेश पिता नारायण निवासी लक्ष्मीपुरा बरसनी थाना शंभुगढ़, लोकेंद्र सिंह निवासी कलिंजरी थाना जावजा जिला ब्यावर, शैतान पिता धर्मीचंद निवासी हतान थाना शंभूगढ़, राजमल पिता अंबालाल निवासी रायरा थाना शंभूगढ़, कमलेश पिता हरदेव निवासी भेरुखेड़ा थाना आसींद, ओमप्रकाश पिता हुकमाराम निवासी दौला का खेड़ा निवासी शंभूगढ़, विनोद पिता हिंदूलाल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना शंभुगढ़ को गिरफ्तार किया और बीएमएस/एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद माइनिंग विभाग को सूचना दी । टीम एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य का निर्देशन किया जबकी गुलाबपुरा वृताधिकारी जितेंद्र सिंह ने सुपरविजन किया । कार्यवाही में इनके अतिरिक्त टीम में डीएसटी हैंड कांस्टेबल अशोक कडवा, राकेश, कन्हैया लाल, शंकरलाल, कमल, शंभूगढ़ थाना हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, दीपक और धर्मेंद्र शामिल थे ।


