दीपक राठौर
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|रावण दहन की तैयारी को लेकर नगर पालिका द्वारा केसरगंज पुलिया की वैकल्पिक मरम्मत करवाई जा रही हैं। इसके अलावा दशहरा मैदान के आस-पास पूरी झाड सफाई, इसी के साथ आसपास रंग – रोगन नगर पालिका द्वारा करवाया गया|
नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की भांति रावण का 51 फीट पुतला, कुम्भकर्ण व मेघानाथ के 31 फीट के पुतले बनाए गए हैं| परम्परा अनुरूप सांय 6.00 बजे श्री चारभुजा नाथ मन्दिर से श्री चारभुजा नाथ सवारी गाजे-बाजे, घोडी, लश्कर, बग्गी के साथ धूमधाम से निकलकर बडा दरवाजा, पंचायत चौक, सब्जी मण्डी होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। उसके बाद श्री भगवान चारभुजा नाथ की पूजा आरती कर संकेतात्मक तीर से मेघनाथ, कुम्भकर्ण तत्पश्चात् रावण के पुतले का दहन होगा। जिसे अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में हर वर्ष विजयादशमी के रूप में मनाया जाता हैं। सम्पूर्ण दशहरा स्थल पर लाईटिंग सजावट भी की गई हैं एवं सवारी से रावण दहन तक 60 मिनट तक की आसमानी आतिशबाजी होगी। अधिशाषी अधिकारी पकंज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर शोभायात्रा एवं रावण दहन का कार्यक्रम भव्यता से मनाया जायेगा। जिसमें विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य ब्लॉक लेवल के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगें। रावण दहन का समय 8.30 बजे का रहेगा। अधिशासी अधिकारी मंगल ने आमजन से अपील हैं कि सभी शोभायात्रा में भाग लेकर रावण दहन स्थल पर अपनी शोभनीय उपस्थिति दर्ज कराये। इसी के साथ अधिशाषी अधिकारी द्वारा सभी नगरवासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।


