मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ संरक्षित क्षेत्र में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक चल रहे वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए वन भ्रमण, पक्षी एवं वनस्पति पहचान प्रतियोगिता तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।क्षेत्रीय वन अधिकारी भीलवाड़ा प्रशांत भट्ट ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – वन्यजीव एवं पर्यावरण का संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों को इस दिशा में जागरूक करना आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों को पक्षियों, पेड़-पौधों एवं वन्यजीवों की विशेषताओं और उनके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, हमीरगढ़ के लगभग 40 विद्यार्थियों ने संरक्षित क्षेत्र का भ्रमण किया। बच्चों ने विभिन्न पक्षियों एवं वनस्पतियों की पहचान की तथा प्राकृतिक वातावरण को समझने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।कार्यक्रम में ईको पार्क प्रभारी हरिशंकर बिश्नोई, वनरक्षक रामसुख विश्नोई, नवीन गंगावत, मथरा जाट, नारायण सहित सामाजिक संगठन पीपुल फॉर एनीमल्स के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास और वन्यजीव प्रेमी कृष्णगोपाल लढ्ढा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है।
वन विभाग की ओर से सप्ताह भर विविध जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें निबंध, चित्रकला, रैली एवं परिचर्चा जैसे आयोजन भी शामिल हैं।


