बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत महनपुर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच दया देवी ने की। बैठक में विशेष रूप से मनरेगा योजना वर्ष 2026-27 की कार्य योजना एवं श्रम बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। सरपंच दया देवी ने बताया कि यह बैठक केंद्र सरकार के “सबकी योजना, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” अभियान के तहत बुलाई गई है। बैठक की शुरुआत में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्राम सभा के दौरान मनरेगा से संबंधित 15 विकास कार्यों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया गया। इससे आने वाले समय में पंचायत क्षेत्र में रोजगार सृजन और बुनियादी सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामपाल सराधना, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल यादव, कनिष्ठ लिपिक ऊषा शर्मा, कल्याण सिंह, मनरेगा मेट विजेंद्र सिंह, पूर्ण मोरोडि़या, महेंद्र जाट सहित पंचायत स्तरीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहें।


