बून्दी- स्मार्ट हलचल|आरसेटी बूंदी में आयोजित 31 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को सफल समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 26 महिलाओं ने भाग लेकर कौशल अर्जित किया।बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा बैंकिंग सुविधाओं एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं व लोन योजनाओं की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया और उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आरसेटी स्टाफ भी मौजूद रहा।


