Homeसीकरअवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार: चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार: चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बजरंग आचार्य
सादुलपुर-स्मार्ट हलचल|चूरू जिले में बदमाशों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ( एजीटीएफ ), और हमीरावास थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक अवैध देशी पिस्तौल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, आईपीएस, ने बताया कि 02 अक्टूबर, 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सेक्टर राजगढ़, के सुपरविजन में चलाए गए अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त राजगढ़ एवं एजीटीएफ प्रभारी, चूरू, अभिजीत पाटील, आईपीएस, के नेतृत्व में एजीटीएफ टीम और हमीरवास थाना की संयुक्त टीम ने धुपसिंह (पुत्र मोहरसिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी भाकरा, तहसील राजगढ़) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल जब्त की गई है।
अभियुक्त के खिलाफ हमीरवास थाने में अभियोग संख्या 203/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच सउनि महेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।
कार्यवाही टीम सदस्य:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में हमीरवास थाना के थानाधिकारी उनि. जय कुमार भादू, हैड कानि. सवीत कुमार, कानि. दयाराम, कानि. आनंद कुमार, कानि. रामपाल (चालक), कानि. मनोज कुमार, तथा एजीटीएफ टीम चूरू से हैडकानि. सज्जन कुमार, कानि. महेंद्र कुमार, कानि. कपिल कुमार, कानि. अमित कुमार और साइबर सेल से रामाकांत शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES