शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के नई राज्यास में शुक्रवार सुबह किसान परिवार के घर अज्ञात चोरी दिनदहाड़े लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों ओर नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार किसान मदन माली के घर 5.5 तोला सोना,200 ग्राम चांदी और 23,300 नकद चोरी की वारदात से पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया।पीड़ित किसान मदन माली ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच वो,उनका बेटा ओमप्रकाश, बहु और पत्नी खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर मुख्य द्वार से घर में घुसे और बक्से में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। चोर बक्से में रखे 3 तोला सोने का निकलेश, डेढ़ तोला सोने की झुमरिया, 1 तोला सोने का मंगलसूत्र, 200 ग्राम चांदी की चूड़ियां और करीब 23,300 रुपये नकद ले उड़े।मदन माली के भाई लादू माली ने बताया कि चोरी हुए सभी आभूषण ओमप्रकाश की नई पत्नी के थे, जिन्हें उन्होंने मात्र दो महीने पहले नाता विवाह से लेकर आए थे।वारदात की सूचना पर फुलिया कलां थाने से थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल प्रभु सिंह, अरवड़ चौकी प्रभारी गोपाल लाल और कांस्टेबल मनीषा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। वहीं, लादू माली ने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।क्षेत्र में 5 दिन में छठी बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोर अंजाम देकर फरार हो गए हैं।लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में भय और आक्रोश बढ़ रहा है,वहीं पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।गौरतलब है कि 30 सितंबर को खामोर,तहनाल और रूपपुरा में दिनदहाड़े लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी हुई थी, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका।विशेषकर तहनाल में गोविंद सोनी की बेटी के दस्तूर के लिए रखे लाखों रुपए के सोने–चांदी के गहने और नकदी चोरों ने लेकर फरार हो गए थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बाइक सवार संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुए थे,लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।इसी बीच शुक्रवार को नई राज्यास गांव में फिर से बड़ी चोरी हुई।अज्ञात चोरों ने पीड़ित किसान मदन माली के घर को निशाना बना दिया।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही इन वारदातों ने क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और चोरी की वारदातों पर रोक लगाने की मांग की है।खामोर में पूर्व में हुई आधा दर्जन चोरियों का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई।
संपत्ति संबंधित अपराधों में लगी विशेष डीएसटी टीम कर रही काम –जिला पुलिस अधीक्षक
क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि संपत्ति संबंधित अपराधों के लिए जो स्पैशल टीम बनाई गई उसे इस काम पर लगाया गया है। तहनाल,खामोर ओर अन्य चोरियों पर सीसीटीवी कैमरों पर टीम काम कर रही है जल्द खुलासा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है।


