शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर मूंडली विद्यालय के छात्रों में रोष
मांगरोल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कई बार कराया जा चुका है अवगत
महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल|मांगरोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंडली में करीबन आदे दर्जन अध्यापकों के रिक्त पद होने के कारण छात्र और छात्रों के परिजनो में भारी रोष व्याप्त हैं अगर रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो स्कूल के छात्र आंदोलन पर उतारु है हैं जो स्कूल के गेट को लगाकर कर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा आने वाली है और अभी तक गणित के टीचर और हिंदी के व्याख्याताओं के रिक्त पद चल रहे हैं सरकार से रिक्त पदों की पूर्ति कर रहे हैं मांग विद्यालय एस डी एमसी सदस्य महावीर मूंडली ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षकों के रिक्त पदों के कारण शिक्षा स्तर घटता जा रहा है विद्यालय के बच्चे टीसी कटा कर दूसरे प्राइवेट स्कूलों में जाने को आतुर हैं। आज छात्रों ने मांग की सरकार द्वारा तत्काल विद्यालय में चल रहे हिंदी गणित व्याख्याओं के रिक्त पदों को भरे छात्रों का कहना है नहीं तो हम बारां पहुंचकर जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन पहले भी मांगरोल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन दिया जा चुका और बारां शिक्षा शिक्षा अधिकारी को भी रिक्त पदों की पूर्ति की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं छात्र छात्राओं के अभिभावको ने प्रशासन से मांग की यह हमारे बच्चों के भविष्य की बात है शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंडली के शिक्षकों के रिक्त पदों पर तुरंत अध्यापक लगाए क्योंकि चार साल से अध्यापकों के रिक्त पद चल रहे हैं शिवराज मीणा बाबूलाल गुर्जर रामगोप बृजराज बुद्धिप्रकाश मांगीलाल संजय देवकी प्रदीप ओमप्रकाश आदि ने पुर जोर तरीके से मांग उठाई है।


