पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल कस्बे में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। इस दौरान मकान मालिक रामलाल खाती पर चोर ने सरिए से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित रामलाल मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जानकारी के अनुसार, मांडल निवासी रामलाल पुत्र मोहन खाती अपने पड़ोसी के घर हुए दाह संस्कार से लौट रहे थे। जब वे अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अंदर चोरी हो रही थी। रामलाल ने चोर को देखकर शोर मचाया, जिस पर चोर ने लोहे के सरिए से उनके सिर पर वॉर कर दिया।हमले के बाद चोर ने रामलाल को घर के अंदर बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। भागते हुए चोर की बाइक के नंबर रामलाल ने देख लिए थे। उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और रामलाल को मांडल के उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि घायल रामलाल स्वयं एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


