भीलवाड़ा । जिले भर में अब तो दिनदहाड़े चोर लूट जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है । सूने मकानों में दिनदहाड़े चोर बदमाश घुसते है फिर लोगो की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर जाते है । ताजा मामला बिजौलिया की इंद्रपुरा कॉलोनी से देखने को मिला है । यहां हेमंत वैद्य के सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है और लाखो रु के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया इस वारदात से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई । जब घटना हुई इस समय गृह स्वामी अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ने गए थे उसके बाद दुकान चले गए पीछे से मकान सूना था । चोरों ने मौका देखकर घर में प्रवेश किया और एक किलो चांदी, 2 तोला सोना और तीन लाख रु नकद और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए । जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ शाम को वापस जब घर लौटे तो उनके होश उड़ गए ताला टूटा मिला सारा सामान अंदर बिखरा हुआ था चोरी की आशंका होने पर समान को जांच करने पर उपरोक्त सामान नही मिला इसके बाद थाने में चोरी की मामला दर्ज करवाया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों की तलाश शुरू कर दी ।


