बीगोद@स्मार्ट हलचल|जोजवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहां की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सरपंच चांदमल कुमावत ने बताया कि शिविर में निःशुल्क पट्टा वितरण, नाम शुद्धिकरण, नामांतरण, पशु बीमा सहित कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया। शिविर में लाडो योजना के तहत केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। शिविर में जला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, गोर्वधन वैष्णव, विकास अधिकारी मुकेश वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


